“नशे की रोकथाम के लिए ‘एंटी-चिट्टा वालंटियर योजना’ होगी शुरू“
नशे के बढ़ते खतरे पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सरकार जल्द ही ‘एंटी-चिट्टा वालंटियर योजना’ शुरू करने जा रही है। इस योजना का उद्देश्य समाज के हर स्तर पर नशा विरोधी जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशे की लत से दूर रखना है।
योजना के तहत प्रत्येक वार्ड और पंचायत स्तर पर वालंटियर्स की टीम बनाई जाएगी, जो नशे से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखेगी और संदिग्ध मामलों की तुरंत सूचना प्रशासन को देगी। साथ ही, ये वालंटियर्स स्कूलों, कॉलेजों और समुदायों में जाकर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि यह पहल केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं होगी, बल्कि समाज के सहयोग से इसे एक जनआंदोलन का रूप दिया जाएगा। नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए पुनर्वास और परामर्श सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
प्रशासन को उम्मीद है कि इस योजना के माध्यम से नशे के प्रसार को जड़ से रोकने में मदद मिलेगी और युवाओं को एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की दिशा में अग्रसर किया जा सकेगा।
