आतिशी पहले अपनी पार्टी की सच्चाई पर ध्यान दें: वीरेन्द्र सचदेवा

“दिल्ली में भाजपा और ‘आप’ के बीच बढ़ता तनाव”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी के पास दो सरकारी बंगले हैं और उन्हें ‘बंगले वाली देवी’ कहकर संबोधित किया। सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि वे किस अधिकार से 5 फिरोजशाह रोड स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं, जबकि वे किसी सरकारी पद पर नहीं हैं।

इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया था कि वे दिल्ली को जहरीला पानी भेज रहे हैं, जिससे यमुना का जल प्रदूषित हो रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के दावों को झूठा करार दिया और कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की रिपोर्ट ने इन दावों की पोल खोल दी है।

इसके अतिरिक्त, भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आप’ का संबंध उन एनजीओ से है जो देशविरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। सचदेवा ने कहा कि ‘आप’ की जमीन खिसक रही है और वे अल्पवयस्कों के नाम की आड़ में एनजीओ का उपयोग कर रहे हैं, जिनका संबंध अफजल गुरु से है।

इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच, दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है।

Spread the love

More From Author

इटावा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बजट संगोष्ठी में हुए शामिल

काशी तमिल संगमम के तीसरे दिन तमिलनाडु से आये किसानों ने किया गंगा स्नान

Recent Posts