बीबीएन ट्रांसपोर्टरों में टैक्स न जमा होने पर रोष: जल्द समाधान की मांग

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ट्रांसपोर्टरों का टैक्स जमा न होने पर रोष, मुख्यमंत्री से की शीघ्र समाधान की मांग

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों के टैक्स कई महीनों से जमा नहीं हो पा रहे हैं, जिसके कारण ट्रांसपोर्टरों में गहरा रोष उत्पन्न हो गया है। ट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि टैक्स शीघ्र जमा किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। ट्रांसपोर्टर हंसराज चंदेल ने बताया कि कई महीनों से गाड़ियों की किस्तें पेंडिंग हैं, और आरटीओ तथा एक्साइज कार्यालय में तकनीकी समस्याओं के कारण टैक्स जमा नहीं हो पा रहा है।

Spread the love

More From Author

देश के विभिन्न हिस्सों में होली के त्यौहार के बावजूद कक्षा 12 की परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी

धार्मिक स्थलों के विकास से स्थानीय पर्यटन को मिलेगी नई ऊर्जा-जयवीर सिंह

Recent Posts