महाशिवरात्रि पर पंचवक्त्र महादेव मंदिर के समीप होगी ब्यास आरतीः रोहित राठौर

मंडी-18 फरवरी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 में ब्यास आरती का आयोजन

मंडी के सुप्रसिद्ध पंचवक्त्र मंदिर में पहली बार ब्यास आरती का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 की भव्यता को और अधिक विस्तार देने के लिए इस वर्ष मंडी के पंचवक्त्र मंदिर के समीप ब्यास आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

ब्यास आरती का विशेष आयोजन

अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की संध्या पर ब्यास आरती का आयोजन किया जाएगा। इसे विधिपूर्वक संपन्न करने के लिए काशी से विशेष रूप से आमंत्रित पांच पुजारियों की व्यवस्था की गई है, जो हिमाचल से भी संबंध रखते हैं। आरती के अलावा, मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान भी किया जाएगा।

जनभागीदारी और दीपोत्सव की नई पहल

शहरवासियों से अपने घर से एक दिया लाकर आरती में भाग लेने की अपील की गई है, जिससे यह आयोजन एक दीपोत्सव के रूप में आरंभ किया जाएगा। विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है और उन्हें इस आयोजन में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करने का आग्रह किया गया है।

शहर सजावट और रोशनी से जगमगाने की योजना

व्यापार मंडल एवं मंडीवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे शिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने घर-प्रतिष्ठानों को रौशनी से सजाएं। पंचवक्त्र मंदिर को भी एलईडी लाइट्स से रोशन किया जाएगा और विशेष आतिशबाजी की जाएगी।

संगठन और सरकारी सहयोग

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर निगम मंडी को सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में नगर निगम मंडी के महापौर विरेंद्र भट्ट शर्मा, पार्षद संजय शर्मा, शशि शर्मा, तोष कुमार, जिला विकास अधिकारी जी.सी. पाठक, जिला भाषा एवं संस्कृति अधिकारी रेवती सैणी सहित अन्य विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल, सर्व देवता समिति व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

More From Author

2 मार्च को होगी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा

उत्तराखंड :  उत्तराखंड में अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर संचालित होगी टिमर सैण महादेव की यात्रा

Recent Posts