सहारनपुर में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

मेरठ मेडिकल कॉलेज से बंदी फरार, लापरवाही पर दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित


सहारनपुर जिला कारागार में बंद हत्या और लूट के आरोपी बंदी के मेरठ मेडिकल कॉलेज से फरार हो जाने के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। बंदी मुसाहिद के भागने को गंभीर लापरवाही मानते हुए एसएसपी सहारनपुर ने एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।


हेडर – बंदी के फरार होने पर दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित

  • आरोपी मुसाहिद हत्या और लूट के मामले में सहारनपुर जेल में था बंद
  • वह कैंसर से पीड़ित होने के चलते 24 मार्च को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया
  • 19 जून की सुबह दरोगा राजकुमार जब रूटीन जांच के लिए पहुंचे तो बंदी बेड से गायब मिला
  • मुसाहिद की सुरक्षा के लिए सहारनपुर पुलिस लाइन से चार पुलिसकर्मी लगाए गए थे
  • बावजूद इसके, बंदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा


व्योम बिंदल – एसपी सिटी, सहारनपुर
“बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच और कानूनी कार्रवाई दोनों शुरू की गई हैं।”


फरारी की पुष्टि के बाद उप निरीक्षक नवीन कुमार, जो पुलिस लाइन सहारनपुर में तैनात हैं, ने थाना मेडिकल कॉलेज, मेरठ में बंदी मुसाहिद और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल मुसाहिद का कोई सुराग नहीं मिला है। कई पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं और आगे की कार्रवाई लगातार जारी है।

Spread the love

More From Author

पटना: राष्ट्रीय सांख्यिकी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पीएम मोदी और ऑपरेशन सिंधु की ईरान से लौटे भारतीयों ने जमकर की सराहना

Recent Posts