बिहार के राज्यपाल ने 56 टॉपर्स को प्रदान किया गोल्ड मेडल

“बिहार के राज्यपाल ने 56 टॉपर्स को प्रदान किया गोल्ड मेडल”

पटना: बिहार के राज्यपाल ने एक भव्य समारोह में 56 टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

समारोह में शिक्षा विभाग के अधिकारी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रोफेसर, और छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे। राज्यपाल ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर टॉपर्स ने अपनी सफलता के अनुभव साझा किए और अपने परिवार, शिक्षकों और मार्गदर्शकों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में कई घोषणाएं भी की गईं।

Spread the love

More From Author

उमरिया- नौरोजाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री हुआ स्वागत

बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा के अनुरूप-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Recent Posts