बीजापुर मुठभेड़:  मारे गए 26 नक्सलियों में से 18 की हुई शिनाख्त

बीजापुर में मुठभेड़ में मारे गए 26 माओवादियों में से 18 की शिनाख्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर, 21 मार्च 2025: बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में कल हुई मुठभेड़ में मारे गए 26 माओवादियों में से 18 की शिनाख्त कर ली गई है। शिनाख्त किए गए माओवादियों में एक डीवीसीएम, पांच एसीएम, तीन पीपीसीएम और नौ पीएलजीए प्लाटून सदस्य शामिल हैं। अन्य माओवादियों की पहचान की जा रही है।

जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इन माओवादियों पर कुल तिरानवे लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर, इंसास रायफल, थ्री नॉट थ्री रायफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर समेत विस्फोटक पदार्थ और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई है।

इस बीच, मुठभेड़ में शहीद हुए बीजापुर डीआरजी के आरक्षक राजूराम ओयाम का पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय लाया गया। शहीद जवान को नए पुलिस लाइन स्थित शहीद वाटिका में श्रद्धांजलि दी गई।

Spread the love

More From Author

24 मार्च को राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ दौरा, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी

राजनीतिक प्रतिशोध से बंद किए संस्थानः जयराम

Recent Posts