भाजपा ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, आप के यमुना में जहर के आरोप पर कार्रवाई की मांग

“हरियाणा सरकार पर आम आदमी पार्टी के आरोपों पर भाजपा का चुनाव आयोग से संवाद”

नई दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा सरकार पर यमुना नदी में ज़हर मिलाने के आरोपों का जवाब देना था।

प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।

भाजपा ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक प्रचार और आगामी चुनावों को प्रभावित करने की साजिश करार दिया। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से अपील की कि आम आदमी पार्टी के इस प्रकार के “झूठे और भ्रामक” आरोपों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Spread the love

More From Author

कांग्रेस ने बदला अंतागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी

बजट सत्र से सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Recent Posts