“भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल का आरोप, सरकार ने विकास कार्य रोके“
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले 10 गारंटियां देने का वादा किया था, लेकिन आज तक कोई भी गारंटी पूरी तरह लागू नहीं हुई।
डॉ. बिंदल ने सरकार की जॉब ट्रेनी पॉलिसी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अस्थायी नौकरियां देकर बेरोजगार युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार कर्ज ले रही है, लेकिन धरातल पर विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं।
