गणेश उत्‍सव के लिए 250 स्‍पेशल ट्रेन के लिए 24 जुलाई से होगी बुकिंग

गणेश उत्सव के लिए मध्य रेलवे चलाएगा 250 स्पेशल ट्रेनें: 22 अगस्त से 10 सितंबर तक होगा संचालन


मुंबई में गणेश उत्सव के मौके पर भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने 250 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें 22 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक विभिन्न स्टेशनों से कोंकण क्षेत्र की ओर चलाई जाएंगी।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी गणपति बप्पा के दर्शन के लिए यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया गया है। ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, दिवा, सावंतवाड़ी जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलेंगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैध आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा करें। इन ट्रेनों के लिए सीट आरक्षण की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी। जिन ट्रेनों का संचालन 25 जुलाई को प्रस्तावित है, उनका बुकिंग भी उसी दिन से किया जा सकेगा।

रेलवे ने सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई व्यापक तैयारियां की हैं। विशेष रूप से भूस्खलन से सुरक्षा के लिए मध्य रेलवे ने घास लगाने, मिट्टी की परत सुधारने, नेटिंग, और मजबूत फेसिंग जैसे उपाय किए हैं। कोंकण रेलवे के साथ मिलकर ऐसे जोखिमों से निपटने की पूरी योजना तैयार की गई है।

स्वप्निल नीला ने कहा कि रेलवे का उद्देश्य है कि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित, सहज और समयबद्ध हो। साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि गणेश उत्सव को शांति, अनुशासन और सुरक्षा के साथ मनाया जाए।

Spread the love

More From Author

26 जुलाई को रायपुर में होगा राज्य स्तरीय उद्यमी सम्मलेन

अगले 48 घंटों में दिल्ली-मुंबई सहित कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान : मौसम विभाग

Recent Posts