केंद्र ने कोटा-बूंदी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के विकास को दी मंजूरी, 1507 करोड़ होंगे खर्च

कोटा-बूंदी में 1507 करोड़ की लागत से विकसित होगा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

केंद्र सरकार ने राजस्थान के कोटा-बूंदी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के विकास को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। परियोजना की अनुमानित लागत 1507 करोड़ रुपये है।

टर्मिनल और यात्री क्षमता
परियोजना के तहत 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में टर्मिनल भवन बनाया जाएगा, जो व्यस्त समय में एक साथ 1000 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। एयरपोर्ट की वार्षिक क्षमता 20 लाख यात्री प्रति वर्ष (MPPA) होगी।

रनवे और अन्य सुविधाएं
नए एयरपोर्ट में 3200 मीटर × 45 मीटर का रनवे (11/29) बनाया जाएगा। इसमें ए-321 प्रकार के विमानों के लिए 07 पार्किंग बे वाला एप्रन, दो लिंक टैक्सीवे, एटीसी-सह-तकनीकी ब्लॉक, अग्निशमन केंद्र, कार पार्क और अन्य सहायक सुविधाएं शामिल होंगी।

मौजूदा कोटा एयरपोर्ट की स्थिति
वर्तमान में कोटा एयरपोर्ट AAI के स्वामित्व में है, जिसमें 1220 मीटर लंबा रनवे और एक छोटा एप्रन है, जो केवल डीओ-228 जैसे छोटे विमानों के लिए उपयुक्त है।

कोटा का महत्व
चंबल नदी के तट पर बसा कोटा राजस्थान की औद्योगिक राजधानी और देश का प्रमुख शैक्षिक कोचिंग केंद्र माना जाता है। राजस्थान सरकार ने नए हवाई अड्डे के विकास के लिए AAI को 440.06 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित की है।

नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के बन जाने से कोटा और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक, शैक्षिक और पर्यटन गतिविधियों को बड़ी गति मिलने की उम्मीद है।

Spread the love

More From Author

विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से मिलीं राष्ट्रपति मुर्मु, कहा- भारत की आत्मा का राजदूत बनकर करें कार्य

सहकारिता से उद्यमी महिलाओं को मिल रहा आर्थिक संबल

Recent Posts