मुख्यमंत्री ने दलाई लामा जी के जन्मदिवस पर किया प्रतिभाग

देहरादून कार्यक्रम में सीएम की घोषणा, बुद्धा टेंपल मार्ग चौड़ीकरण और तिब्बती श्मशान घाट पर टिन शेड बनेगा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आज देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुद्धा टेंपल मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि तिब्बती श्मशान घाट पर टिन शेड का निर्माण कराया जाएगा, ताकि वहां आने वाले लोगों को मौसम की मार से राहत मिल सके। मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं को स्थानीय समुदाय के लिए राहत और विकास से जुड़ा कदम माना जा रहा है।

Spread the love

More From Author

बिक्रम सिंह मजीठिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, नाभा जेल भेजा गया

अमरनाथ यात्रा 2025: जम्मू में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, प्रशासन मुस्तैद

Recent Posts