“केजीएमयू को मिली नई कार्डियोलॉजी विंग की सौगात, हृदय रोगियों को अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार“
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 105 करोड़ रुपये की लागत से बनी नई कार्डियोलॉजी विंग का उद्घाटन किया। यह विंग हृदय रोगियों के इलाज के लिए आधुनिक और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से लैस है।
अब प्रदेश के हृदय रोगियों को इलाज के लिए लंबा इंतजार या अन्य अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। नई सुविधा से लारी कार्डियोलॉजी और CTVS जैसे संस्थानों पर मरीजों का दबाव भी कम होगा।
प्रमुख सुविधाएं और विस्तार:
- 92 नए आईसीसीयू बेड शामिल किए गए हैं, जिससे केजीएमयू की कार्डियोलॉजी यूनिट की कुल क्षमता 176 बेड तक पहुंच गई है।
- यह विंग उन्नत उपकरणों और तकनीक से सुसज्जित है, जिससे जांच और उपचार की सटीकता और गति दोनों में सुधार होगा।
- अब मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी जैसी प्रक्रियाओं के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
- यह सुविधा लखनऊ ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए लाभकारी साबित होगी।
केजीएमयू वीसी प्रो. सोनिया नित्यानंद का बयान:
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर सुधार और विस्तार कर रही है। मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से लेकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से निःशुल्क इलाज की सुविधा तक, सरकार हर स्तर पर काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक लखनऊ के हृदय रोगी एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान और लारी कार्डियोलॉजी पर निर्भर रहते थे, लेकिन बेड की सीमित संख्या के चलते कई बार मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता था। नई कार्डियोलॉजी विंग के शुरू होने से यह स्थिति बदलेगी।
एक आदर्श मॉडल की ओर:
नई विंग केवल तकनीकी रूप से उन्नत नहीं, बल्कि यह प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों के लिए एक आदर्श मॉडल भी बनेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से अब उत्तर प्रदेश में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और तेज़ी से संभव हो पाएगा।
