डॉ. संजय निषाद के नेतृत्व में संवैधानिक रथ यात्रा कुशीनगर पहुंचीं

“संवैधानिक रथ यात्रा के दौरान डॉ. संजय निषाद ने विपक्ष पर साधा निशाना”

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कुशीनगर में संवैधानिक रथ यात्रा के दौरान विपक्षी दलों, विशेषकर अखिलेश यादव, पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें मुस्लिम समुदाय भी शामिल है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि मुस्लिम बच्चों को भी डीएसपी जैसे पदों पर अवसर मिले, लेकिन विपक्षी दल उन्हें धर्म के नाम पर गुमराह कर रहे हैं।”

डॉ. निषाद ने उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी द्वारा सड़कों और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जा रहा है, जिनका लाभ हर धर्म और समुदाय को मिलेगा। उन्होंने मुसलमान समुदाय से प्रदेश के सर्वोत्तम विकास में योगदान देने का आह्वान किया, न कि धर्म के नाम पर विवाद करने का।

डॉ. संजय निषाद ने यह भी कहा कि 30 नवंबर से शुरू हुई संवैधानिक अधिकार यात्रा का उद्देश्य निषाद, मल्लाह, केवट और अन्य जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को सरकार तक पहुंचाना है। इस यात्रा के माध्यम से निषाद बहुल विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद किया जा रहा है।

Spread the love

More From Author

वाराणसी में आर जे संकरा आई हॉस्पिटल में मरीजों को मिल रहा फायदा

नये साल को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश, कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Recent Posts