“फार्मास्युटिकल विभाग के सचिव अमित अग्रवाल ने दिल्ली हाट में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया“
नई दिल्ली, 1 मार्च: फार्मास्युटिकल विभाग के सचिव अमित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के अंतर्गत दिल्ली हाट में एक नए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोला गया है।
जन औषधि केंद्रों का उद्देश्य आम जनता को किफायती दरों पर जेनेरिक दवाइयां प्रदान करना है, जिससे दवा खर्च में भारी कमी आए। उद्घाटन समारोह के दौरान अमित अग्रवाल ने बताया कि यह केंद्र सरकार की जनहितकारी योजना का हिस्सा है, जिससे लोगों को सस्ती और प्रभावी चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत देशभर में हजारों जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं बाजार मूल्य से 50-90% तक कम कीमत पर मिल रही हैं। दिल्ली हाट स्थित नया केंद्र स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों दोनों को सस्ती चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।
इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। सरकार इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को और अधिक व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
