“नायक पुष्पेंद्र नेगी की शहादत पर उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक”
शिमला, 16 जुलाई – हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किन्नौर ज़िले की सांगला तहसील के थैमगारंग पंचायत निवासी तथा डोगरा रेजीमेंट में तैनात नायक पुष्पेंद्र नेगी की असम में ड्यूटी के दौरान शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने पुष्पेंद्र नेगी के बलिदान को राष्ट्र के प्रति अद्वितीय समर्पण बताया और कहा कि प्रदेश को उनके साहस और सेवा भावना पर गर्व है। उपमुख्यमंत्री ने ईश्वर से शहीद की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
प्रदेश सरकार की ओर से शहीद परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया गया है।
