“हमीरपुर नगर निगम में ड्रोन सर्वेक्षण से डिजिटल मानचित्र तैयार, संपत्ति मूल्यांकन होगा आसान“
हमीरपुर नगर निगम ने अपने 15 वार्डों में ड्रोन के माध्यम से क्षेत्रीय सर्वेक्षण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद ने जानकारी दी कि इस सर्वेक्षण के आधार पर नगर निगम का डिजिटल मानचित्र तैयार किया जा रहा है, जिसकी मदद से हर घर और संपत्ति का सटीक मूल्यांकन किया जाएगा।
ड्रोन से जुटाए गए डाटा को नगर निगम के सिटिजन सेवा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिससे नागरिकों को अपनी संपत्ति संबंधी जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त हो सकेगी। इसके साथ ही डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से संपत्ति से जुड़ी विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है।
राम प्रसाद ने बताया कि अब परिवार नकल को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है और यह सुविधा भी नागरिकों को जल्द ही प्राप्त होगी। इस पहल से नगर निगम की प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता दोनों बढ़ेंगी।
