रायपुर में चेकिंग के दौरान कार से लगभग 2 करोड़ रुपए बरामद

12 मार्च 2025: रायपुर पुलिस ने वाहन से बरामद किए लगभग दो करोड़ रुपए

रायपुर, 12 मार्च 2025 – बीती रात रायपुर पुलिस ने आमानाका थाना क्षेत्र में एक वाहन से करीब दो करोड़ रुपये बरामद किए। पुलिस के अनुसार, वाहन में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे और यह गाड़ी नागपुर की ओर जा रही थी।

पुलिस ने शक के आधार पर वाहन को रोका और उसकी जांच की। जांच के दौरान, वाहन की सीट के नीचे बने चैंबर में छिपाकर रखी गई भारी रकम को बरामद किया गया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस की ओर से और भी जानकारी मिलने की संभावना है।

Spread the love

More From Author

आज से शुरू हुई अग्निवीर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

गोरखपुर में सीएम योगी ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत राष्ट्रीय कार्यशाला का किया समापन

Recent Posts