“किन्नौर के कई गांवों में जुलाई के चयनित दिनों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, विभाग ने सहयोग की अपील “
सहायक अभियंता विद्युत रिंकाग पिओ सुशील नेगी ने जानकारी दी है कि 22 के.वी. भोक्टू-पूर्वनी फीडर के तहत आने वाली विद्युत लाइनों में आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा
इस कार्य के चलते 16, 17, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 जुलाई 2025 को पूर्वनी, तेलंगी, दाखो, ठोस कचरा संयंत्र तथा एफ.सी.आई क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि यह कार्य विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए जरूरी है। असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्रों के निवासियों को अग्रिम रूप से सूचना दी गई है, ताकि वे आवश्यक तैयारियां कर सकें।
