“ग्राम पंचायतों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित, डिजिटल बैंकिंग और सरकारी योजनाओं पर दी गई जानकारी“
देशभर में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन और जागरुकता अभियान के तहत वीरवार को ग्राम पंचायत नारा और ग्राम पंचायत चंगर में वित्तीय साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को डिजिटल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी और सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी पासवर्ड, ओटीपी या बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए, और किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
इस अवसर पर नीरज कुमार आनंद ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और पात्र लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक अजय कतना ने भी प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारियां दीं। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने मौके पर ही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के फॉर्म भरे, जिन्हें संबंधित बैंक शाखा को प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के अधिकारी अनिल कुमार, आरसेटी के फैकल्टी संजय हरनोट, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और उन्हें डिजिटल और सुरक्षित बैंकिंग की दिशा में आगे बढ़ाना रहा।
