देशभर में ‘फिट इंडिया-संडे ऑन साइकिल’ रैली का आयोजन; स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा

‘फिट इंडिया-संडे ऑन साइकिल’ अभियान: देशभर में साइकिल रैली और फिटनेस गतिविधियां आयोजित

‘फिट इंडिया-संडे ऑन साइकिल’ अभियान के तहत आज रविवार को देशभर के विभिन्न शहरों में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने वाले विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

राजधानी दिल्ली में यह आयोजन सुबह इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू हुआ, जिसमें दिल्ली पुलिस ने विशेष भागीदारी की। कार्यक्रम में बॉक्सिंग अंडर-19 गोल्ड मेडलिस्ट कृषा वर्मा और वेटलिफ्टिंग जूनियर एशियन चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अनन्या पाटिल शामिल हुईं। दोनों खिलाड़ियों ने फिटनेस को जीवन का जरूरी हिस्सा बताते हुए लोगों से नियमित रूप से व्यायाम और खेलों से जुड़े रहने की अपील की। दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी मुहिम का समर्थन करते हुए बताया कि इसका मकसद मोटापे जैसी समस्याओं से निपटना है।

दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी यह अभियान पूरे जोश और जागरूकता के साथ मनाया गया।

  • गुजरात (अहमदाबाद रूरल) : पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के साथ 5 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा निकाली। इसके साथ ही साइक्लोथॉन, योग, जुंबा और रोप स्किपिंग सत्र भी आयोजित किए गए।
  • राजस्थान (नागौर) : पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में योग और साइकिल रैली का आयोजन हुआ। बारिश के बावजूद अधिकारी और जवान सक्रिय रूप से इसमें शामिल हुए।
  • राजस्थान (सीकर) : युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत रैली का आयोजन हुआ। रैली से पहले योग, जुंबा और स्किपिंग सत्र हुए और जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाई।

यह अभियान न केवल फिटनेस और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का प्रयास है, बल्कि नागरिकों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने और नशा व मोटापे जैसी समस्याओं से दूर रहने के लिए प्रेरित भी करता है।

Spread the love

More From Author

उत्तराखंड: चंपावत में खेल प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को किया जा रहा जागरूक

उत्तराखंड: चमोली की भागीरथी बिष्ट ने हैदराबाद मैराथन में रचा इतिहास

Recent Posts