“पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया दौरा”
पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कई जिलों का दौरा किया।
केंद्रीय मंत्री गुरदासपुर ज़िले के डेरा बाबा नानक क्षेत्र के गांव धर्मकोट पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित किसानों से मुलाकात की। चौहान ने किसानों की समस्याओं को सुना और फसलों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में केंद्र सरकार पूरी तरह किसानों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ बीजेपी नेता तरुण चुग, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और सुनील कुमार जाखड़ भी मौजूद रहे। इससे पहले कृषि मंत्री ने अमृतसर ज़िले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया और राहत कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया।
