विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलोमोन यांग से की मुलाकात

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष फिलेमोन यांग से भेंट

नई दिल्ली, फरवरी 5: विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मणयम जयशंकर ने आज नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि उन्होंने बहुपक्षीय सुधारों की आवश्यकता पर विशेष रूप से चर्चा की। इसके अलावा, क्षेत्रीय, वैश्विक और विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी बातचीत हुई।

इस भेंटवार्ता में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को और अधिक प्रभावी बनाने के उपायों पर विचार किया गया, जिससे वैश्विक शासन को और अधिक समावेशी एवं प्रभावशाली बनाया जा सके। भारत की भूमिका और संयुक्त राष्ट्र में सुधारों की आवश्यकता पर भी गहन चर्चा हुई।

यह बैठक वैश्विक कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Spread the love

More From Author

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ए-आई के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सैम अल्‍टमैन से की मुलाकात

महाकुंभ: बिछड़ों को अपनों से मिला रहा डिजिटल खोया-पाया केंद्र

Recent Posts