गणपति स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू, त्योहार नजदीक आने पर जोड़े गए 380 ट्रिप्स

“गणपति स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू, त्योहार नजदीक आने पर जोड़े गए 380 ट्रिप्स”

गणेश चतुर्थी के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गणपति स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू कर दी हैं। त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस बार कुल 380 अतिरिक्त ट्रिप्स जोड़े गए हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले यात्रियों की संख्या त्योहार के दौरान काफी बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को टिकट और सीट की समस्या का सामना न करना पड़े।

रेलवे ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का संचालन मुख्य रूप से मुंबई, दादर, पुणे, पनवेल और अन्य बड़े स्टेशनों से कोंकण और गोवा की ओर किया जाएगा। साथ ही अतिरिक्त ट्रिप्स के चलते त्योहार के दौरान घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट समय से बुक करें और यात्रा के दौरान सुरक्षा व स्वच्छता नियमों का पालन करें।

Spread the love

More From Author

गणपति स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू, त्योहार नजदीक आने पर जोड़े गए 380 ट्रिप्स

महिला सशक्तिकरण के लिए नई पहल कदमी, ऊना जिला प्रशासन विधवा और एकल नारियों को देगा सिलाई मशीनें

Recent Posts