“कृषि क्षेत्र के विकास और ग्रामीण समृद्धि के लिए सरकार प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री मोदी“
नई दिल्ली, 1 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार कृषि क्षेत्र के विकास और ग्रामीण समृद्धि के दोहरे लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि सरकार कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने, किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। इन प्रयासों में किसान सम्मान निधि, कृषि अवसंरचना कोष, जैविक खेती को बढ़ावा और नवाचार आधारित कृषि मॉडल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि टिकाऊ कृषि और ग्रामीण विकास से न केवल किसानों की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि संपूर्ण अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों से आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
सरकार का उद्देश्य कृषि उत्पादकता बढ़ाकर ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे देश के आर्थिक विकास में ग्रामीण क्षेत्रों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
