“जीएसटी स्ट्रक्चर में बदलाव से ऑटोमोबाइल उद्योग और ग्राहकों को बड़ी राहत”
केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) स्ट्रक्चर में तीन स्लैब — 5 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 40 प्रतिशत — लागू करने का फैसला किया है। विशेषज्ञों के अनुसार यह बदलाव ऑटोमोबाइल उद्योग और ग्राहकों दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा।
गुरुवार को जारी क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फैसले से ऑटो सेक्टर के लगभग सभी सेगमेंट में कीमतों में कमी आएगी।
- एंट्री-लेवल कारें और कॉम्पैक्ट एसयूवी: 1,200 सीसी तक के पेट्रोल और 1,500 सीसी तक के डीजल इंजन वाले वाहनों की कीमतों में लगभग 8.5% की गिरावट।
- बड़ी सेडान, मिड-साइज़ एसयूवी और एमपीवी: लगभग 3.5% की कमी।
- प्रीमियम एसयूवी और एमपीवी (1500 सीसी से ऊपर): लगभग 6.7% की गिरावट।
- आईसीई दोपहिया वाहन: अधिकतर श्रेणियों में कीमतें लगभग 7.8% तक घटेंगी, जबकि 350 सीसी से ऊपर वाले प्रीमियम टू-व्हीलर की कीमतों में 6.9% की बढ़ोतरी होगी।
- ट्रैक्टर, हाइड्रोजन व फ्यूल सेल वाहन: लगभग 6.3% की कमी
