“केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए जिम्नेजियम का उद्घाटन किया“
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से बनाए गए नवीनतम फिटनेस उपकरणों से युक्त जिम्नेजियम का उद्घाटन किया। यह सुविधा खिलाड़ियों के शारीरिक प्रशिक्षण को नई ऊंचाई प्रदान करेगी।
इस कार्यक्रम में प्रो पंजा लीग से जुड़े अभिनेता प्रवीण डबास और अभिनेत्री प्रीति झिंजियानी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, देशभर के विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांग खिलाड़ी, सीडीएस और सीपीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि तथा कर्मचारी भी शामिल हुए।
इस दौरे के दौरान आगामी प्रो पंजा लीग सीजन-2 की तैयारियों की भी समीक्षा की गई, जो 5 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाली है। मंत्री ने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए ऐसी सुविधाएं न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करती हैं।
