“हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ मानसून, भारी बारिश का अलर्ट“
हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 अगस्त को मैदानी और मध्यवर्ती जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि 20 और 21 अगस्त को मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है। 22 अगस्त से मानसून दोबारा जोर पकड़ सकता है और कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है।
वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि अगस्त माह में प्रदेश में औसत से 35% अधिक और पूरे सीजन में 17% ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। शिमला जिले में इस बार 70% अधिक वर्षा हुई है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
