“हिमाचल: प्रदेश की 29 दवाएं जांच में फेल, दवा नियंत्रक ने जारी किए नोटिस“
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा शनिवार देर शाम जारी ड्रग अलर्ट में हिमाचल प्रदेश में निर्मित 29 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। इन दवाओं में हृदय रोग, मधुमेह, एसिडिटी, सूजन, जीवाणु संक्रमण, आयरन की कमी, एनीमिया, खांसी, उच्च रक्तचाप, पेप्टिक अल्सर रोग, दर्द से राहत, सूखी खांसी, निमोनिया, त्वचा संक्रमण, और गैस्ट्रोइसोफेगल रिलक्स रोग जैसी बीमारियों के इलाज में उपयोग होने वाली दवाएं शामिल हैं।
ये 29 दवाएं बद्दी, बरोटीवाला, कालाअंब, पांवटा साहिब, सोलन और ऊना जैसे हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्रों में बनी हैं। इसके अलावा, गुजरात, उत्तराखंड, हैदराबाद, चेन्नई, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू के दवा उद्योगों में निर्मित 84 अन्य दवाएं भी सबस्टैंडर्ड पाई गई हैं।
हिमाचल के राज्य दवा नियंत्रक ने इन दवाओं को लेकर संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने ड्रग अलर्ट में शामिल सभी दवा निर्माताओं से इस मामले पर जवाब मांगा है।
