हिमाचल की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कर रही बचकानी हरकतें: राकेश जम्वाल

फरवरी 27, शिमला – भाजपा प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

शिमला, 27 फरवरी: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रही है, जिससे हिमाचल प्रदेश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है।

मुख्यमंत्री से मांगा स्पष्टीकरण

राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की कि वह अपने मंत्री के इस बयान पर स्पष्टीकरण दें और उन्हें अनुशासन में रखें। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता कांग्रेस सरकार की ऐसी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रधानमंत्री की नीतियों की सराहना

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरा भारत एक परिवार की तरह है, जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर हिमाचल तक सभी क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस क्षेत्रवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी अपने विकास कार्यों के बल पर देशभर में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।

विदेशों में भारत की छवि को मजबूत कर रहे मोदी

राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो वह भारत की संस्कृति, परंपराओं और हिमाचल के गौरवशाली इतिहास को सम्मान दिलाते हैं। वहीं, कांग्रेस के मंत्री अपने बयानों से प्रदेश की जनता और देश का अपमान कर रहे हैं।

हिमाचल की अर्थव्यवस्था और विकास पर सवाल

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से केंद्र सरकार पर निर्भर है, लेकिन फिर भी अनर्गल बयानबाजी करके जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (RDG) को लेकर सरकार के रुख पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार केंद्र की मदद का सही इस्तेमाल करने के बजाय भ्रष्टाचार में लिप्त है।

विकास कार्य ठप, बढ़ता माफिया राज

राकेश जम्वाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं और सरकारी खजाना खाली हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने करीबी लोगों को लाभ पहुंचाने में लगी है, जबकि उद्योग बंद हो रहे हैं और निवेशक प्रदेश छोड़कर जा रहे हैं।

उन्होंने माफिया राज को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल की नदियों को अवैध खनन माफिया लूट रहा है और सरकार इसमें मिली हुई है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे कांग्रेस सरकार की नीतियों को समझें और सच्चाई को पहचानें।


Spread the love

More From Author

महाशिवरात्रि पर अमित शाह ने ईशा योग केंद्र में की पूजा अर्चना

औरंगाबाद में आयोजित हुआ दो-दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव

Recent Posts