आईएमडी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की दी चेतावनी

आईएमडी ने दी चेतावनी, 16 से 22 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 16 अगस्त से 22 अगस्त तक देश के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक और आंधी के साथ भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार:

  • पश्चिम भारत: कोकण, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और सौराष्ट्र में 16 अगस्त और फिर 18 से 20 अगस्त तक बहुत भारी बारिश की संभावना है।
  • दक्षिण भारत: तेलंगाना में 16 और 17 अगस्त को अति भारी वर्षा हो सकती है, जबकि तटीय कर्नाटक में 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है।
  • मध्य एवं पूर्वी भारत: दक्षिण विदर्भ में 16 अगस्त और मध्य प्रदेश में 18 अगस्त को अति भारी वर्षा की आशंका है। ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार में 18 से 22 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।
  • उत्तर भारत: उत्तराखंड में 16 और 17 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में 19, 21 और 22 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग दिनों में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है।
  • पूर्वोत्तर भारत: असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 16 से 22 अगस्त तक लगातार भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि देश के कई इलाकों में 20 अगस्त तक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

Spread the love

More From Author

किन्नौर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार को लौटेंगे स्वदेश, पीएम मोदी से दिल्ली में करेंगे मुलाकात

Recent Posts