“महाकुंभ से जेल परिसर में गंगा जल ला कर उन्नाव जिला जेल के कैदियों को पवित्र स्नान कराया गया।”
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक अनोखी पहल की गई है। महाकुंभ से जेल परिसर में गंगा जल ला कर उन्नाव जिला जेल के कैदियों को पवित्र स्नान कराया गया।
यह पहल जेल प्रशासन और स्थानीय धार्मिक संगठनों के सहयोग से संभव हो पाई। गंगा जल से स्नान कराने का उद्देश्य कैदियों के आध्यात्मिक उत्थान और मानसिक शांति प्रदान करना था।
जेल अधीक्षक ने बताया कि इस अनोखी पहल से कैदियों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा जल से स्नान के बाद कई कैदी स्वयं को मानसिक रूप से हल्का और शुद्ध महसूस कर रहे हैं।
इस पहल को लेकर धार्मिक संगठनों और समाज के विभिन्न वर्गों ने सराहना की है। यह पहल भविष्य में भी जारी रखने पर विचार किया जा रहा है ताकि कैदियों को आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो सके और उनमें सुधार की भावना विकसित हो।
