कतर के साथ भारत के सदियों पुराने संबंध : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

“राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-सानी का स्वागत”

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-सानी का स्वागत किया। उन्होंने उनके सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया।

भारत की दूसरी राजकीय यात्रा पर आए शेख तमीम बिन हमद अल-सानी का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कतर के साथ भारत के संबंध सदियों पुराने हैं। कतर भारत के साथ पश्चिम एशिया के वाणिज्य और संस्कृति के संबंधों का अभिन्न अंग रहा है।

इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत और कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी संबंधी सहमति पर हुए हस्ताक्षर इस बात का प्रमाण है कि हम अपने आपसी संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी तैयार करने के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे लोगों की भावना और प्रयास का भी सम्मान है ताकि दोनों देशों की प्रतिभा, संसाधनों और संस्कृति के बीच तालमेल स्थापित किया जा सके।

Spread the love

More From Author

राजकीय महाविद्यालय चंबा की 57वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उन्नाव जेल में महाकुंभ से लाए गए गंगा जल से कैदियों को कराया गया स्नान

Recent Posts