“राजगीर में पुरुष हॉकी एशिया कप 2025: सुपर फोर चरण की शुरुआत”
बिहार के राजगीर में चल रहे पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 में आज से ‘सुपर फोर’ के रोमांचक मुकाबले शुरू हो गए हैं। इस चरण के लिए भारत, चीन, मलेशिया और कोरिया ने क्वालिफाई किया है।
भारत का पहला मुकाबला
भारतीय टीम का पहला सुपर फोर मैच कोरिया के खिलाफ खेला जा रहा है। दर्शकों को इस मुकाबले से कड़ी टक्कर और रोमांच की उम्मीद है।
