“भारतीय सेना को मिली बड़ी ताकत, अपाचे AH-64E v6 अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप शामिल“
भारतीय सेना की युद्ध क्षमताओं को एक बड़ी मजबूती मिली है। मंगलवार को अमेरिका से खरीदे गए अपाचे AH-64E v6 अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप आधिकारिक रूप से सेना के एविएशन बेड़े में शामिल कर ली गई। ये अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस पर पहुंचे, जिसे सेना ने “ऐतिहासिक क्षण” बताया है।
अब तक भारतीय वायुसेना के पास 22 अपाचे हेलीकॉप्टर मौजूद थे, जिनकी तैनाती लद्दाख और पश्चिमी सेक्टरों में की गई है। अब भारतीय सेना के पास भी ये अत्याधुनिक हमला हेलीकॉप्टर होंगे, जिससे वह सटीकता, रफ्तार और प्रभावशीलता के साथ दुश्मन के ठिकानों को निशाना बना सकेगी।
हथियार और तकनीकी खूबियां:
- हेलफायर मिसाइल, 70 मिमी हाइड्रा रॉकेट और स्टिंगर मिसाइल से लैस
- 30 मिमी की चेन गन, जिसमें 1200 राउंड गोला
- 360 डिग्री फायर कंट्रोल रडार
- नाइट विजन सिस्टम और नोज माउंटेड टारगेट एक्विजिशन सिस्टम
अपाचे AH-64E वर्जन 6 (v6) इस हेलीकॉप्टर का अब तक का सबसे उन्नत संस्करण है, जिसे मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस (MDO) के लिए डिजाइन किया गया है। यह नेटवर्क-सेंट्रिक, पूरी तरह से इंटीग्रेटेड हथियार प्रणाली है जो चुनौतीपूर्ण युद्ध परिस्थितियों में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
इस हेलीकॉप्टर में कई सेंसर, सॉफ्टवेयर और हथियार प्रणालियों को अपग्रेड किया गया है, जिससे यह रात्रि अभियानों, संयुक्त सैन्य अभियानों और स्टैंड-ऑफ लॉन्ग रेंज अटैक्स में अधिक सक्षम बनता है।
