भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार को लौटेंगे स्वदेश, पीएम मोदी से दिल्ली में करेंगे मुलाकात

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला स्वदेश लौट रहे, परिवार और देश में खुशी की लहर

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार को स्वदेश लौट रहे हैं। इस साल जून में वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे। 18 दिन के मिशन के बाद 15 जुलाई को वे पृथ्वी पर लौटे और तब से अमेरिका में पोस्ट-मिशन पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे थे।

भारत वापसी से पहले शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि विमान में बैठते समय उनके दिल में कई तरह की भावनाएं थीं—मिशन के दौरान परिवार जैसे बने साथियों से दूर होने की उदासी और घर लौटने की उत्सुकता दोनों एक साथ। उन्होंने लिखा, “शायद यही जीवन है, सब कुछ एक साथ।”

शुक्ला ने कहा कि वे भारत लौटकर अपने अनुभव साझा करने को उत्साहित हैं क्योंकि ये अनुभव आने वाले मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ (2027 में प्रस्तावित) के लिए अहम साबित होंगे। आईएसएस मिशन के दौरान उन्होंने इसरो के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण प्रयोग किए। अंतरिक्ष में बिताए समय को याद करते हुए उन्होंने अपने कमांडर और नासा की अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के शब्द दोहराए—“अंतरिक्ष यात्रा में केवल एक चीज स्थायी है, और वह है बदलाव।”

लखनऊ में उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि मेरा बेटा वापस आ रहा है। हम उसे दिल्ली में मिलेंगे।”

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुक्ला सबसे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, उसके बाद लखनऊ जाकर अपने परिवार से मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा था कि शुक्ला ने “एक अरब सपनों को प्रेरित किया है” और भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को नई उड़ान दी है।

Spread the love

More From Author

आईएमडी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की दी चेतावनी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पटना में राजकीय समारोह का हुआ आयोजन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Recent Posts