“जुपिटर सोलरटैक प्रा. लि. में 250 ट्रेनी पदों के लिए 10 नवंबर को साक्षात्कार“
बद्दी की प्रसिद्ध कंपनी जुपिटर सोलरटैक प्राइवेट लिमिटेड में ट्रेनी के कुल 250 पदों को भरने के लिए 10 नवंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय, हमीरपुर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
इनमें से 200 पद आईटीआई डिप्लोमा धारक महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं। पात्र अभ्यर्थी वर्ष 2023, 2024 या 2025 के पासआउट होने चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 14,000 रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ईसीई, मैकेनिकल और केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्रीधारक पुरुष उम्मीदवारों के लिए 50 पद रखे गए हैं। इन अभ्यर्थियों को 25,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। पात्र उम्मीदवार वर्ष 2022, 2023, 2024 या 2025 के पासआउट होने चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिन युवाओं का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है, वे अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय के नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 98171-38171 पर संपर्क कर सकते हैं।
