महंगाई कम होने से निवेशकों में उत्साह, सेंसेक्स 304 अंक उछलकर बंद

फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजार में बढ़त

बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ, जहां चौतरफा तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 304.32 अंक (0.38%) चढ़कर 80,539.91 और निफ्टी 131.95 अंक (0.54%) बढ़कर 24,619.35 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल प्रदर्शन:
फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की मजबूती रही। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर भी बढ़त में रहे, जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर में गिरावट दर्ज हुई।

मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी:
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 356.65 अंक (0.63%) बढ़कर 56,681.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 115.85 अंक (0.66%) चढ़कर 17,613.95 पर रहा। खुदरा महंगाई जुलाई में घटकर 1.55% पर आने से बाजार को समर्थन मिला।

प्रमुख गेनर्स और लूजर्स:
सेंसेक्स पैक में बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस शीर्ष बढ़त वाले शेयर रहे। आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और टाटा स्टील शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।

विश्लेषकों की राय:
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार, सीपीआई के आठ साल के निचले स्तर पर आने से ऑटो और मेटल सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद है। चीन द्वारा टैरिफ की समय-सीमा बढ़ाने और तेल की कीमतों में नरमी से भी बाजार धारणा मजबूत हुई है।

शुरुआत में भी मजबूती:
दिन की शुरुआत में सेंसेक्स 179 अंक (0.22%) बढ़कर 80,414 और निफ्टी 70 अंक (0.29%) चढ़कर 24,557 पर पहुंचा था।

Spread the love

More From Author

15 अगस्त को दिल्ली जंक्शन और दिल्ली शाहदरा के बीच रेल यातायात अस्थायी रूप से निलंबित

NABH की मान्यता प्राप्त करने वाला आरएमएल अस्पताल देश का पहला सरकारी अस्पताल बना

Recent Posts