“जयपुर टैंकर हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुई”

जयपुर टैंकर हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुई

जयपुर के अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए भीषण टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा एक एलपीजी गैस टैंकर यू-टर्न लेते समय जयपुर से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद गैस लीक होकर लगभग 200 मीटर तक फैल गई, जिसके कुछ ही मिनटों में जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई।

इस भयावह हादसे में 40 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में आकर जल गईं। पास की एक पाइप फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर आग में फंस गए और अपनी जान गंवा बैठे। एक स्लीपर बस, जिसमें 34 यात्री सवार थे, भी आग की चपेट में आ गई। इनमें से 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

घटना के कई घंटे बाद तक इलाके में धुआं छाया रहा, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन का सामना करना पड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Spread the love

More From Author

प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक कुवैत दौरा: 43 वर्षों में पहली बार

भारतीय नौसेना के नए जहाज: ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ का जलावतरण

Recent Posts