“गोपालगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, हथियारबंद अपराधी फरार“
बिहार के गोपालगंज जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर से पुलिस प्रशासन को चुनौती देते नजर आए। बुधवार दोपहर मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में स्थित राजू सोनी की ज्वेलरी दुकान को हथियारबंद बदमाशों ने निशाना बनाया।
चार बाइक पर सवार होकर आए सात बदमाशों ने दुकान में घुसकर लाखों रुपये के गहनों की लूट की और डराने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से व्यापारियों में भय का माहौल है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
