एलआईसी की दमदार वापसी, शेयर ने 4 महीने में दिया 34% से ज्यादा रिटर्न

एलआईसी के शेयरों में जबरदस्त उछाल, मार्केट कैप फिर पहुंचा 6 लाख करोड़ के पार

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में हाल के महीनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 715.30 रुपये से करीब 34.4% ऊपर पहुंच चुका है। गुरुवार को एलआईसी के शेयर ने एनएसई पर 958 रुपये पर शुरुआत की और इंट्रा-डे में 961.50 रुपये तक पहुंचा, हालांकि दोपहर 2:10 बजे यह 948 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

यह तेजी मार्च 2025 में शुरू हुई, जब कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। इससे पहले अगस्त 2024 से फरवरी 2025 के बीच एलआईसी के शेयरों में करीब 40% गिरावट दर्ज की गई थी।

ब्रोकरेज फर्मों ने भी एलआईसी पर भरोसा जताया है।

  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर का लक्ष्य मूल्य 1,040 रुपये बताया है।
  • जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसे 1,088 रुपये तक जाने की संभावना जताई है।

दोनों ने शेयर पर “खरीद” (Buy) की सिफारिश बनाए रखी है।

एलआईसी का मार्केट कैप जून 2025 के मध्य में एक बार फिर से 6 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। इसके साथ ही, ‘ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100 रिपोर्ट 2025’ के मुताबिक एलआईसी भारत का चौथा सबसे मूल्यवान ब्रांड बन गया है। रिपोर्ट के अनुसार,

  • 2024 में एलआईसी का ब्रांड मूल्य 10.07 बिलियन डॉलर था,
  • 2025 में यह बढ़कर 13.6 बिलियन डॉलर हो गया — यानी 35.1% की बढ़ोतरी।

इस प्रदर्शन ने एलआईसी को फिर से निवेशकों की पसंदीदा सूची में ला खड़ा किया है।

Spread the love

More From Author

जून में निर्यात ने दी रफ्तार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने तोड़ा 14 महीने का रिकॉर्ड

भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा प्रभावित, मुनकटिया में भूस्खलन से मार्ग बंद

Recent Posts