लखनऊ ने बाहें फैलाकर किया शुभांशु शुक्ला का स्वागत, भावनाओं का सागर उमड़ा

“भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत”

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ लौटने पर प्रदेश भर में खुशी और गर्व का माहौल रहा। शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक का ऐतिहासिक सफर पूरा किया और अंतरिक्ष मिशन को सफलतापूर्वक संपन्न कर 15 जुलाई को धरती पर लौटे।

सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए परिवार के सदस्य, आम नागरिक और राज्य के कई नेता मौजूद रहे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और शुक्ला की सफलता ने देश का गौरव बढ़ाया है। वहीं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उन्हें “युवा पीढ़ी का प्रेरणा स्रोत” बताया और कहा कि उनके स्वागत में पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शुभांशु ने विश्व पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। वहीं, उनके परिवार के लोगों ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि उन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

एयरपोर्ट पर मौजूद उनके पुराने स्कूल के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। हाथों में तिरंगा लहराते हुए छात्रों ने कहा कि वे भी शुभांशु शुक्ला की तरह अपने देश को गौरवान्वित करना चाहते हैं।

शुभांशु शुक्ला जून में आईएसएस पहुंचे थे और 18 दिनों के मिशन के बाद लौटे। इस मिशन में इसरो के वैज्ञानिक प्रयोग शामिल रहे और इसे भारत के भावी मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम ‘गगनयान’ की तैयारी के लिए अहम अनुभव माना जा रहा है। उनका यह मिशन अंतरराष्ट्रीय सहयोग से संपन्न हुआ और पूरी दुनिया में भारत की वैज्ञानिक क्षमता को एक नया मुकाम दिलाया।

Spread the love

More From Author

ब्लू इकोनॉमी का बढ़ता दायरा : देश में मछली उत्पादन 61 लाख टन से बढ़कर 147.37 लाख टन

लखनऊ में छात्रों और युवाओं को एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान से जोड़ेगी भाजपा

Recent Posts