डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत पर अमित शाह और जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई नेताओं ने दी बधाई 

डूसू चुनाव में एबीवीपी की प्रचंड जीत पर केंद्रीय नेताओं ने दी बधाई

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बड़ी जीत दर्ज की है। एबीवीपी के आर्यन मान अध्यक्ष, कुणाल चौधरी सचिव और दीपिका झा संयुक्त सचिव चुने गए। इस जीत पर केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई संदेश साझा किए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह विजय युवाओं के “राष्ट्र प्रथम” की विचारधारा में विश्वास को दर्शाती है और इससे परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने की यात्रा को गति मिलेगी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए एबीवीपी ने सदैव युवाओं को राष्ट्रवाद और सेवा की भावना से प्रेरित किया है। यह जीत दर्शाती है कि युवा पीढ़ी राष्ट्र प्रथम के संदेश को आत्मसात कर रही है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह जीत हर उस युवा की है जो राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा को जीवन का मार्ग मानता है। उन्होंने इसे दिल्ली के युवाओं की शक्ति और संस्कारों का प्रतीक बताया।

भाजपा सांसद रवि किशन ने भी बधाई देते हुए कहा कि यह जीत विद्यार्थियों के अभाविप पर विश्वास और उनके आशीर्वाद की जीत है।

Spread the love

More From Author

भावनगर के ज्वेलर ने बनाई पीएम मोदी की तस्वीर और ‘कमल’ के निशान वाली खास अंगूठी

सामाजिक सुरक्षा पेंशनर 30 सितम्बर से पूर्व दस्तावेजों का सत्यापन करें सुनिश्चित

Recent Posts