अनेक राज्यों और केन्द्र शासित राज्यों ने अपनी कीमत पर आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना में नए लाभार्थियों को किया सम्मिलित: प्रतापराव जाधव

कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने आयुष्मान भारत योजना में नए लाभार्थियों को जोड़ा: प्रतापराव जाधव

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे को बढ़ाते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने खर्च पर नए लाभार्थियों को इस योजना में शामिल किया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि इस पहल से अधिक लोगों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अपने संसाधनों से लाभार्थियों की संख्या बढ़ाना एक सराहनीय कदम है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक राहत मिलेगी। योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के सहयोगी प्रयास से देश में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

Spread the love

More From Author

जदयू कार्यालय पर पंचायत वार्ड सदस्यों का बड़ा बवाल

शहडोल- दो सड़क हादसे, 1 की मौत 11 गंभीर घायल

Recent Posts