मंत्रालय में हुआ राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन

मंत्रालय परिसर में वंदे मातरम और जन-गण-मन का सामूहिक गायन

मार्च माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत “वंदे मातरम” और राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत कीं, जिससे माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

गायन कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, संजय दुबे, सचिव अनिल सुचारी सहित सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को सशक्त करना था।

Spread the love

More From Author

छत्तीसगढ़ ने पेश किया 2025-26 का बजट, कई अहम घोषणाएं

संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय, रीवा में प्लास्टिक सर्जरी से जोड़ा कटा हुआ हाथ, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने दी बधाई

Recent Posts