महाकुंभ मेले की मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने की जमकर प्रशंसा

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने महाकुंभ की तैयारियों की सराहना की

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ मेले की बेहतरीन तैयारियों और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा की है। रविवार को जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित महाकुंभ मेले की सफल व्यवस्था और आयोजन की सराहना की।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसा भव्य आयोजन केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। कुंभ मेले की व्यवस्थाओं ने दुनियाभर के श्रद्धालुओं को एक सकारात्मक संदेश दिया है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं और भाईचारे का संदेश फैलाते हैं।

उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर मेले का सफल आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक क्षमता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सरकार हर वर्ग और धर्म के लोगों की आस्था का सम्मान करती है।

Spread the love

More From Author

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शिरडी में साईं बाबा से लिया आशीर्वाद

भाजपा की तीसरी सूची जारी, मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट

Recent Posts