जिला शिमला में मेरी पालिसी मेरे हाथ अभियान की शुरुआत, 215 किसानों को घर द्वार सौंपी जायेगी उनकी पालिसी: अनुपम कश्यप

शिमला में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान की शुरुआत

शिमला में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर टुटू ब्लॉक के 12 बीमित किसानों को उनकी फसल बीमा पॉलिसी प्रदान की गई।

अभियान का उद्देश्य

उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य किसानों तक उनकी बीमा पॉलिसी को घर-घर पहुंचाना है, ताकि वे अपनी फसल सुरक्षा को लेकर जागरूक हो सकें। यह पहल पूरे देश में लागू की गई है और शिमला जिले में इसे सफलतापूर्वक शुरू किया गया है।

जिले में फसल बीमा योजना का लाभ

  • अब तक 215 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया है।
  • यह योजना प्राकृतिक आपदाओं और मौसम की अनिश्चितताओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद करेगी।
  • डोर-स्टेप पॉलिसी वितरण अभियान के तहत किसानों को उनके घर पर ही बीमा पॉलिसी सौंपी जाएगी।

किसानों से बीमा कराने की अपील

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने किसानों से फसल बीमा योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया, ताकि वे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से सुरक्षित रह सकें। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।

इस अवसर पर मौजूद अधिकारी

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, उपनिदेशक कृषि विभाग अजब कुमार नेगी सहित अन्य अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।

यह अभियान किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Spread the love

More From Author

आम बजट में आयकर की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख किए जाने पर बिहार के लोगों ने जाहिर की खुशी

सहरसा- सरकार के वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को महिलाओं ने काफी सराहा

Recent Posts