“हर्ट ऑपरेशन के बाद अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन को अस्पताल से मिली छुट्टी“
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें दिल्ली के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हाल ही में उनका हृदय संबंधी ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था।
स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दिल्ली में मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि
“हफीजुल हसन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वे बहुत जल्द रांची लौटेंगे।”
मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों की देखभाल को लेकर चर्चा भी हुई।
हफीजुल हसन के स्वस्थ होने की खबर से उनके समर्थकों और विभागीय सहयोगियों में खुशी की लहर है। सभी ने उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है।
