पीलीभीत में नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष का एमएलसी ने किया स्वागत

वरिष्ठ पत्रकार तारिक कुरैशी निर्विरोध बने प्रेस क्लब पूरनपुर के अध्यक्ष

वरिष्ठ पत्रकार तारिक कुरैशी को आज प्रेस क्लब पूरनपुर का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उनके चयन के अवसर पर पत्रकार समुदाय में उत्साह का माहौल देखा गया।

सम्मान समारोह में गणमान्य अतिथि शामिल

इस मौके पर शाहजहांपुर-पीलीभीत से एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता और नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने फूल मालाएं पहनाकर नव-निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

जनसमस्याओं के निराकरण का आग्रह

समारोह के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने एमएलसी डॉ. गुप्ता से जनता से जुड़ी समस्याओं को साझा किया और उनके समयबद्ध समाधान की मांग की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखने की भी अपील की।

तारिक कुरैशी के अध्यक्ष चुने जाने को पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणास्पद उपलब्धि माना जा रहा है। पत्रकारों ने आशा जताई कि उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Spread the love

More From Author

खरगोन- सांदीपनी स्कूल बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कन्नौज के जनप्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

Recent Posts