आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए  अब 4 सितंबर को होंगे साक्षात्कार

“आंगनवाड़ी केंद्रों की भर्ती साक्षात्कार तिथि में बदलाव, अब 4 सितंबर को होंगे इंटरव्यू”


बाल विकास परियोजना मंडी सदर के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाले साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन किया गया है।

पूर्व में यह साक्षात्कार 8 अगस्त को प्रस्तावित थे, लेकिन खराब मौसम और रास्तों के बाधित होने के कारण अब इन्हें 4 सितंबर, प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी सदर जितेंद्र सैणी ने जानकारी दी कि साक्षात्कार का आयोजन कार्यालय परिसर, मंडी सदर में किया जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया बिनोल, धार, पंजेठी, मंगवाई-दो, रूहज, गदयाहण, पुरानी मंडी-एक, मन्याणा-एक, लक्ष्मी नारायण मंदिर और लोअर सुहढ़ा-तीन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए की जा रही है।

इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों सहित समय पर पहुंचे

Spread the love

More From Author

उत्तराखंड : संकट की घड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश, सीएम धामी की अधिकारियों संग बैठक

एस.पी. सिंह बघेल ने उत्तरकाशी आपदा पर जताई संवेदना

Recent Posts